उम्र महज एक नंबर है इस बात को एक बुजुर्ग ने साबित कर दिया है! पंजाब के 100 वर्ष के हरबंस सिंह अपने पोते और पोती को पढ़ाई लिखाई करवाने सब्जी बेचा करते हैं! हरबंस ठेले पर रखकर आलू और प्याज बेचते हैं! उनका कहना है कि यह सब है अपने बच्चों के लिए करते हैं दरअसल हरबंस सिंह नाम का यह बुजुर्ग पंजाब के मोगा में सब्जी बेचता है!
सोशल मीडिया पर टाइम्स ऑफ इंडिया से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार अमृतसर की रोड पर स्थित एक इलाके में यहां सुबह से लेकर शाम तक वह सब्जी बेचते हैं हरमन सिंह कभी भी हार नहीं मानते वह इस उम्र के अंदर भी पहाड़ बनकर सामने खड़े हुए हैं! रिपोर्ट के अनुसार वह अपने पिता होते और पोती को पढ़ाना चाहते हैं और उन दोनों के पिता यानी हरबंस सिंह के बेटे का निधन हो चुका है और उनकी बहू पहले से ही घर से चली गई है!
100-year-old man sells vegetables on cart to feed his orphan grandchildren pic.twitter.com/Ob8DwNz3GZ
— The Times Of India (@timesofindia) July 16, 2021
वही उनका दूसरा बेटा एक फल विक्रेता है जो कि पहले से ही उनसे अलग हो चुका है हरबंस सिंह कई दशकों से सब्जी बेच रहे हैं इससे पहले उन्होंने 18 साल तक पल्लेदार के रूप में भी काम किया है जब वह 27 साल के थे तो अनाज तोल कर गुजारा करने वाला परिवार विभाजन के बाद लाहौर से भारत चला आया था!
वहीं कहीं अन्य रिपोर्ट के अनुसार जब हरबंस सिंह के बारे में प्रशासन को जानकारी मिली मिली तो उन्हें मदद का ऑफर भी दिया गया लेकिन खुद्दार हरबंस सिंह ने उस मदद से मना कर दिया! उनका कहना है कि ईश्वर का दिया उनके पास सब कुछ है उन्हें कुछ भी नहीं चाहिए वह खुद कमा कर खुश है! उन्होंने हाथ जोड़कर सहायता का ऑफर भी ठुकरा दिया! वहीं उन्होंने कहा कि वह आज भी लगातार काम कर रहे हैं इसलिए स्वस्थ है जिस दिन काम करना छोड़ देंगे जिं दा नहीं रह पाएंगे स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा!