उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक मामला सामने आ रहा है जहां पर 19 साल के युवक इब्राहिम ने हिंदू धर्म को स्वीकार कर लिया है अब वह इब्राहिम नहीं बल्कि आदित्य मिश्रा के नाम से जाना जाएगा यह प्रक्रिया पूरे विधि विधान से लखनऊ नरही स्थित आर्य समाज मंदिर में संपन्न की गई हैं वहीं इस मंदिर में आदित्य मिश्रा ने वैदिक मंत्रों के बीच बकायदा हवन किया है साथ ही भगवा रंग की पट्टीका भी पहनी है!
आदित्य मूल रूप से एक हिंदू परिवार में पैदा हुए थे! उनकी माता का नाम अलका चतुर्वेदी है! अलका की शादी साल 2000 में कानपुर के विनोद मिश्रा से हुई थी! उनके 2 बच्चे हुए। साल 2001 में एक बेटी का जन्म हुआ और साल 2003 में आदित्य का जन्म हुआ!
जब आदित्य केवल 9 साल के थे, तब उनके माता-पिता का साल 2012 में तलाक हो गया! कुछ समय बाद साल 2014 में अलका चतुर्वेदी ने लखनऊ के लियाकत खान से शादी की! इसके साथ ही उन्होंने इस्लाम धर्म भी स्वीकार कर लिया। ये बातें आदित्य ने अपने हलफनामे में बताई हैं!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हलफनामे के मुताबिक लियाकत ने साल 2015 में बने आधार कार्ड में आदित्य को इब्राहिम के तौर पर दिखाया था! साथ ही अपने पिता के नाम के बाद अपना नाम भी लिखा. अब भी आदित्य का आधार कार्ड इसी नाम से है! इस मामले में आर्य समाज के सिविल लाइंस मंत्री अजय श्रीवास्तव ने बताया कि आदित्य घर लौट चुके हैं! कुछ परिस्थितियों में आदित्य को इब्राहिम बनना पड़ा!