जीवन में हंसी मजाक करना हर किसी को पसंद है और इस हंसी मजाक के लिए लोग यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक जोक्स की वीडियो देख डालते हैं! वैसे भी बड़े बुजुर्ग हमेशा यही बात कहते हैं कि हंसते रहो और स्वस्थ रहो और यही बात हमारे आसपास के डॉक्टर भी कहते हैं! ऐसे में हर कोई हंसना तो चाहता है लेकिन आज के समय में इस भागती हुई दुनिया में ना जाने हंसी कहां गायब होती जा रही है लोगों को अपने काम से फुर्सत ही नहीं मिल पाती है तो ऐसे में हम आपकी हंसी को बनाए रखने के लिए कुछ जोक्स आपके सामने लेकर आए हैं! तो आइए पढ़ते हैं कुछ चुटकुलों को-
लड़के वाले- हमारे लड़के में वैसे तो कोई कमी नहीं है,
बस हंसते हुए दांत भद्दे लगते हैं…!
लड़की वाले- कोई बात नहीं,
शादी के बाद हमारी लड़की उसे हंसने ही कहां देगी…!!
किरायेदार मकान मालिक से–कमरे की खिड़की बहुत छोटी है
जरूरत पड़ने पर इसे प्रयोग नहीं किया जा सकता
मकान मालिक–ऐसी नौबत कभी नहीं आएगी
मैं छः साल का एडवांस किराया पहले ही ले लेता हूँ
और इस घर के चारो तरफ दस सी सी टी वी कैमरा लगे हुए है!!