भारत देश के अंदर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा और उससे पहले एक बार फिर से भारत विरोधी ताकतों की साजिश शुरू भी हो गई है! वहीं खालिस्तान समर्थक ग्रुप सिख फॉर जस्टिस की ओर से एक नई धम की दी गई है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर तिरंगे की जगह खाली स्थान का झंडा फहराया जाएगा! यह ऐलान गुरूवंतपंत सिंह पन्नू के द्वारा किया गया है!
दरअसल, फेसबुक पर पन्नू के द्वारा शेयर किए गए एक नए प्रोपेगेंडा वीडियो में प्रतिबंधित संगठन ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में भारतीय तिरंगे की बजाय खाली स्थान का झंडा फहराने वाले इंसान को इनाम के तौर पर वन मिलियन डॉलर देने की घोषणा की है! यहां आपको बता दें कि 1 मिलियन डॉलर लगभग 7.39 करोड़ होते हैं!
इस वीडियो में पन्नू को यह भी कहते हुए सुना गया है कि यह सीखो और हिंदू की बात है इस बार दिल्ली में कहीं भी तिरंगा नहीं फिराना दिया जाएगा खाली स्थान जनमत संग्रह के जरिए पंजाब को भारतीय कब्जे से मुक्त कराने का अभियान 2022 के विधानसभा चुनाव के बराबर ही जारी रहेगा!
वही इसको लेकर सिख फॉर जस्टिस वीडियो कैंपेन समेत सोशल मीडिया पर प्रचार अभियान भी चलाया जा रहा है इसलिए 65 की ओर से एक पोस्टर भी जारी किया गया है जिससे प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर है और उस पर लिखा गया है कि 26 जनवरी को पीएम मोदी के तिरंगे को ब्लॉक कर के खाली स्थान का झंडा फहराया जाएगा!