आप तो जानते ही होंगे मारुति सुजुकी भारत की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी है। मारुति लगातार मार्केट में अपनी नई नई गाडियां पेश कर रही है। ऐसे में मारुति सुजुकी ने अपना लोकप्रिय वैन ईको का अपडेटेड वर्जन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस 7 सीटर मारुति इको के अपडेटेड वर्जन की कींमत 5.10 रुपये एक्स-शॉ रुम से शुरु होती है।
मारुति सुजुकी ने ईको लॉन्च को लेकर कही बडी बात
नई ईको के मार्केट में लॉन्च होने से पहले मारुति सुजुकी ने कहा है कि, “अपने लॉन्च के बाद से, ईको पिछले एक दशक में 9.75 लाख से अधिक मालिकों के लिए एक पसंदीदा और गर्व की पसंद रही है। वे अपने सेगमेंट में 93% बाजार हिस्सेदारी के साथ एक निर्विवाद नेतृत्व का आनंद लेती है। परिवारों का हिस्सा होने और लाखों उद्यमियों को आजीविका प्रदान करने के लिए व्यवसायियों के लिए नई ईको एक विश्वसनीय और कुशल वाहन बनकर रहेगी।”
मारुति ईको नई तकनीक और आकर्षित डिज़ाइन
आप को जानकारी के लिए बता दें कि वैन का बाहरी डिजाइन कमोबेश वैसा ही रहता है। बॉक्सी आकार एक विशाल केबिन में अनुवाद करता है, जो कि हर कोई वैन चुनते समय देखता है। हालांकि मारुति ने ईको के इंटीरियर और इंजन में कई जरुरी बदलाव किए है।
इस बारे में मारुति का कहना है कि, “नई ईको लगातार ग्राहकों की बदलती जरुरतों के अनुरुप खुद को ढाल रही है। नई ईको में एक प्रमुख इंजन अपडेटेड है। नए ताजा इंटीरियर और नवीनत्तम तकनीक और सुविधाओं के साथ नई ईको को मालिकों को गर्व महसूस कराने और उनके परिवारों को भी आकर्षित कराने के लिए डिजाइन किया गया है।”
मारुति ईको में है एडवांस्ड फीचर्स
बता दें कि वैन में 1.2 लीटर, स्वाभाविक रुप से एस्पिरेटेड, Advanced K-series, ड्युअल जेट, ड्युअल वीटीटी इंजन मिलता है। यह इंजन पुराने वर्जन के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और फ्यूल एफिशिएंट बनाता है। यह करीब 80.7 पीएस और 104 एनएम का टार्क जनरेट करता है। वहीं नई ईको का सीएनजी वर्जन 71.65 पीएस और 95 एनएम का टार्क जनरेट करता है।
कार में अन्य बदलावों में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर फोक्स्ड कंट्रॉल, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, एसी वेरिएंट के लिए केबिन एयर फिल्टर, इंजन इमोबिलाइजर, इल्युमिनिटेड हैजर्ड स्विच, ड्युअलस एयरबेग, EBD के साथ एबीएस, स्लाइडिंग दरवाजों और खिडकियों के लिए चाइल्ड लोक भी शामिल है। वहीं रिवर्स पार्किंग सेंसर बनाया गया है। नया इंजन भी अधिक कुशल है।
मारुति ईको की माइलेज
मारुति का दावा है कि अपडेटेड ईको पिछले संस्करण की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक ईंधन कुशल है। इसमें 20.20 kmpl तक की क्षमता का दावा किया गया है। सीएनजी का वैरिएंट 27.05 किमी प्रति किलोग्राम गैस तक की पेशकश करता है।
मारुति ईको की कींमत और रंग
मारुति ईको को सीटर, 7 सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस सहित 13 वेरिएंट में पेश कर रही है। मारुति इको की कींमत 5.10 लाख रुपये एक्स-शॉरुम से शुरु होती है। वहीं एम्बुलेंस संस्करण के लिए 8.13 लाख रुपये तक एक्स-शॉरुम तक जाती है। मारुति ईकोका सोलिड व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रै, मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू में पेश कर रही है, जो एक नया रंग है।