बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ की शादी करने वाले ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बीते कई महीनों से सुरक्षा के विषय में छाई हुई हैं वहीं जैकलिन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर के कई सारे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुके हैं इस बीच दोनों की एक नई तस्वीर भी सामने आ रही हैं जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई!
इस फोटो को मूवीटॉकीज ने अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है इसमें सुकेश चंद्रशेखर जैकलिन फर्नांडिस के गालों और चेहरे पर किस कर रहा है और वह मुस्कुराती हुई दिखाई दे रहे हैं इसके साथ ही अभिनेत्री की गर्दन पर लव बाइट का निशान भी नजर आ रहा है!
Jacqueline Fernandez's pic with conman Sukesh Chandrasekhar goes viral… #jacquelinefernandez #sukeshchandrasekhar #jacquelinefernandes #viralpost #MovieTalkies pic.twitter.com/TTvJgzNGQg
— MovieTalkies.com (@MovieTalkies) January 8, 2022
हाल ही में लोडिंग के मामले में शेखर ने अपने ऊपर लगे सभी आ रोपों को खारिज कर दिया था और उन्होंने जेल के अंदर से अपने वकील अनंत मलिक और रोहन यादव के माध्यम से जारी पत्र में कहा था कि वह कोई ठग नहीं है उसको धोखेबाज कहना गलत है क्योंकि उसे अभी तक दोषी नहीं ठहराया गया है!
वही उसने दावा किया था कि वह जैकलीन फर्नांडिस के साथ रिलेशनशिप में था उसने अभिनेत्रियों को करोड़ों के गिफ्ट दिए थे और उसके व्यक्तिगत संबंधों का अपरा धिक मामलों से कोई लेना देना नहीं है!