इस समय सोशल मीडिया पर एक नुक्कड़ नाटक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो सुदर्शन न्यूज़ ने अपने ट्विटर अकाउंट से मंगलवार को शेयर किया है! इस वायरल हुए वीडियो में एक लड़की सेल्फी लेने के लिए एक लड़के के पास जाती है और लड़के ने सेल्फी क्लिक कराने से पहले उसे प्रपोज किया जिसके लिए लड़की मान भी गई जब लड़की फोटो क्लिक करने लग गई तभी लड़के ने अपनी टोपी निकालकर पहन ली!
वीडियो में आगे यह भी दिखाया गया है कि जिस प्रकार लड़की ने युवक के सर पर टोपी देखी उसे खुद से दूर कर दिया लड़के ने उसको थ प्पड़ लगाया और जब लड़की ने उसको थ प्पड़ लगाने की कोशिश की तो उसे जमीन पर गिरा लड़का उसका ग ला घो टने लग गया इस वीडियो में एक लड़की एक तख्ती किए हुए दिखाई दे रही है जिस पर लव जि हाद लिखा हुआ है और सामने एक्स का निशान है!
इसके जरिए लव जि हाद को लेकर जागरूकता फैलाने और उसका विरोध करने का संदेश देने की कोशिश की गई है और सोशल मीडिया पर ऐसे में कई यूजर्स भी इस नुक्कड़ नाटक की काफी प्रशंसा कर रहे हैं उनका मानना है कि इसी तरीके की पहल से लव जि हाद के बारे में जानकारी फैलेगी!
ऐसे में ट्विटर पर शिवाजी क्रांति का कहना है कि गरबा व डांडिया हमारे हिंदू संस्कृति के सांस्कृतिक और शौर्य की प्राचीन परंपरा का वह पवित्र रिश्ता है जिसे आने वाली पीढ़ी को भी उसके मूल अवधारणा में बिना परिवर्तन किए ही आगे बढ़ाना चाहिए ऐसी प्रस्तुति अवश्य ही हमारी बच्चियों को जि हाद का हिस्सा बनने से रोकने में सहायक होगी!
गरबा/डांडिया हमारे हिन्दू संस्कृति के सांस्कृतिक और शौर्य की प्राचीन परम्परा का वो पवित्र हिस्सा है, जिसे आने वाली पीढ़ी को भी उसके मूल अवधारणा में बिना परिवर्तन किए आगे बढ़ाना चाहिए। ऐसी प्रस्तुति अवश्य ही हमारी बच्चीयों को जिहाद का हिस्सा बनने से रोकने में सहायक होगी।#लव_जिहाद https://t.co/E9g0KgA73n
— शिवाजी क्रांति (@KrantiShivaji) October 12, 2021
वही राजेंद्र शुक्ला का कहना है कि लव जि हाद बंद करो मैं इस विषय का पुरजोर समर्थन करता हूं!
https://twitter.com/Rajendrashuklad/status/1447879876803907589