aamir khan fatima sana sheikh: बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान का हाल ही में किरण राव के तलाक के बाद से ही फातिमा सना शेख सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई! ऐसे में जब इन दोनों का तलाक हो गया है उसके ऐलान के बाद ही मानव जैसे सोशल मीडिया पर memes की बौछार लग गई है! ऐसे में उनके चाहने वाले इन सब के बीच अभिनेत्री फातिमा सना शेख और आमिर शर्मा की लिंकअप की खबरों से इंटरनेट भी भर दिया है! सना पर लगा होम ब्रेकर का टैग ही है जो अभी तक यूजर्स ने उनके पोस्ट पर असहज करने वाले सवाल पूछने से बाज नहीं आ रहे हैं!
सोशल मीडिया पर फातिमा सना से काफी ज्यादा शकील रहती है और अक्सर ही अपनी फोटो और पोस्ट को शेयर करते रहती है और हाल ही में सलाह को उनकी एक ब्रांड प्रमोशन पोस्ट के लिए जबरदस्त तरीके से troll कर दिया गया है! ऐसे में कमेंट कर किया जाने लग गया कि आमिर खान से शादी कब कर रही हो मैडम आप? वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि कैसे हैं आपके डैडी आमिर खान? वहीं एक अन्य का कहना है कि कब शादी कर रही है अंकल से?
यह कोई पहली बार नहीं है जब फातिमा सना शेख को दंगल के अभिनेता के चलते निशाने पर लिया गया है आमिर खान ने हाल ही में किरण राव के तलाक की घोषणा की थी तो सुना ट्विटर पर वायरल होने लग गई थी और माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक MEME FEST चल रहा था!
दंगल फिल्म में निभाया था आमिर खान ने पिता का रोल
जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फातिमा और आमिर की लिंकअप के बारे में अफवाह को उस समय बल मिल गया जब उन्होंने ठग ऑफ हिंदुस्तान फिल्म के लिए फातिमा का नाम सुझाया था खबर तो यह भी आ रही थी कि किरण राव इस बात से भी काफी नाखुश थी कि आमिर खान ने फिल्म में फातिमा सना शेख का LOOK कैसा होगा इस बात पर पर्सनली ध्यान दिया है और तब से ही दोनों के बीच अफेयर की चर्चा आम हो गई थी! आमिर खान ने फिल्म दंगल में फातिमा के पिता का किरदार निभाया था!