बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की दूसरी शादी भी टूट चुकी है। उन्होंने शादी के 15 साल बाद पत्नी किरण राव से आपसी सहमति से तलाक का ऐलान किया है। दोनों ने 28 दिसंबर 2005 को शादी की थी। आमिर और किरण ने तलाक पर आधिकारिक बयान भी जारी किया है।
दोनों ने लिखा, ’15 साल साथ बिताने के दौरान हमने हंसी-खुशी से हर पल को जिया और हमारा रिश्ता विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ आगे बढ़ता रहा। अब हम अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू करेंगे-जो कि पति-पत्नी की तरह नहीं, बल्कि को-पेरेंट और एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होगा। हमने कुछ समय पहले ही अपना सेपरेशन प्लान किया था और अब हम इस अलग-अलग रहने की व्यवस्था में सहज हैं। हम बेटे आज़ाद के लिए को-पेरेंट्स बने रहेंगे और उसकी परवरिश साथ ही करेंगे।
हम फिल्मों और अपने पानी फाउंडेशन के अलावा उन सभी प्रोजेक्ट्स पर साथ काम करते रहेंगे जिनमें हमारी रूचि होगी। हमारे दोस्तों और परिवारों को शुक्रिया जिन्होंने हमें इस दौरान अपना लगातार सपोर्ट किया, उनके समर्थन के बिना हम ये फैसला लेने में सक्षम नहीं हो पाते। हम अपने शुभचिंतकों से ये आशा करते हैं कि वो हमारी तरह इस तलाक को एक अंत नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत की तरह देखें।
2002 में टूटी थी पहली शादी
आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी। क़यामत से क़यामत तक की शूटिंग के दौरान आमिर ने रीना से शादी की। 18 अप्रैल 1986 को हुई यह शादी करीब 16 साल तक चली। 2002 में उनका तलाक हो गया। दंपति के दो बच्चे (बेटा जुनैद और बेटी ऐरा) हैं, जो अब रीना के साथ रहते हैं।
सोशल मीडिया पर होने लगी बाते
आमिर खान के तलाक की बात सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा होने लगी है! ऐसे में सोशल मीडिया पर जनार्दन मिश्रा नामक ने यूजर ने लिखा कि दंगल में बेटी का रोल करने वाली जायरा वसीम से करेगा आमिर खान जल्द निकाह!
दंगल में बेटी का रोल करने वाली जायरा वसीम से करेगा आमिर खान जल्द निकाह
— Janardan Mishra (@janardanspeaks) July 3, 2021
ऐसे में सोशल मीडिया पर आमिर खान को फातिमा को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है! ऐसे में लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है तो देखे कुछ प्रतिक्रिया-
https://twitter.com/AnshuBiswas3/status/1411214968737865728
https://twitter.com/Akshays_Storm/status/1411212200581074944
https://twitter.com/MaeStro_Khiladi/status/1411221759169241092