जैसा कि आपको मालूम है देश ने एक जांबाज अफसर को खो दिया है! दरअसल तमिलनाडु में एक बड़ा मामला सामने आया है जिसके चलते खबर आ रही है कि जनरल बिपिन रावत हमारे बीच नहीं रहे हैं! वही आपको बता दें कि तमिलनाडु में वायु सेना का एक हवाई जहाज क्रैश हो गया जिसके अंदर बिपिन रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया है और ऐसे में देश के अंदर शोक की लहर चली हुई है!
जहां एक तरफ देश शोक मना रहा है वहीं कुछ तथाकथित लोग ऐसे भी हैं जो किसी के निधन पर खुशी मनाते हैं और ऐसे लोगों पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए यह तो आप भी बड़े अच्छे से समझते हैं? वही खबर सामने आ रही है कि जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन पर अब्दुल नक्की खान अभद्र टिप्पणी कर रहा था!
और खबर यह है कि अब इस शख्स को हिरासत में ले लिया गया! टोंक पुलिस ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अब्दुल नक्की खान को हिरासत में ले लिया है!
शहीद जनरल बिपिन रावत जी के असामयिक निधन पर भद्दी टिप्पणी करने वाला अब्दुल नक्की खान गिरफ्तार, टोंक पुलिस ने किया गिरफ़्तार ॥ pic.twitter.com/h8IExSZ0ZV
— Dinesh Desai (@idineshdesai) December 9, 2021