प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार किसानों की स्थिति को सक्षम बनाने के लिए लगातार कोई ना कोई फैसले कर रही है! वहीं इसी क्रम में मंगलवार को मोदी सरकार ने आने वाली रबी बुवाई सीजन को देखते हुए खास सब्सिडी बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है और 28,655 करोड़ का दिवाली का तोहफा दिया! सरकार के द्वारा यह रकम फास्फेटिक और पोटाश खाद पर अतिरिक्त सब्सिडी के रूप में दी गई है ताकि रबी की बुवाई के सीजन में किसानों को खाद सस्ती कीमत पर मिल सके!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में आर्थिक मंत्रिमंडलीय समिति ने पोषक तत्व आधारित सब्सिडी की दरों को मंजूरी दे दी है यह दरें अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक के लिए रहेगी वहीं रबी फसल का सीजन या सर्दियों का बुवाई का सीजन अक्टूबर से ही शुरू हो जाता है इस दौरान किसानों को रियायती दरों पर सभी फास्फेटिक और पोटाश खाद आसानी से मिल सकेगी!
एनबीएस के तहत नाइट्रोजन 18.789 रुपये, फॉस्फोरस 45.323, पोटाश 10.116 रुपये और सल्फर को 2.374 रुपये प्रति किलो की दर से सब्सिडी मिलेगी! गौरतलब है कि रोलओवर की कुल राशि 28,602 करोड़ रुपये होगी! 5,716 करोड़ रुपये की संभावित अतिरिक्त लागत के साथ डीएपी पर सब्सिडी के लिए विशेष एकमुश्त पैकेज होगा! कुल आवश्यक सब्सिडी 35,115 करोड़ रुपये होगी! सीसीईए ने एनबीएस योजना के तहत गुड़ से पोटाश को शामिल करने को भी मंजूरी दे दी है!
वही मोदी सरकार एक मौजूदा सब्सिडी जारी रखते हुए और डीएपी और तीन ज्यादा खपत वाले एमपी के खातों के लिए अतिरिक्त सब्सिडी के विशेष पैकेज देकर भारत के किसानों की मदद कर रहे हैं! डाई अमोनियम फास्फेट यानी डीएपी ₹438 प्रति बैग और एनपीके 10-26-26, एनपीके 20-20-0-13 और एनपीके 12-32-16 पर 100 रुपये प्रति बोरी (50 किलो) सब्सिडी देगी! वहीं जून में सरकार ने डीएपी पर सब्सिडी में 140% की वृद्धि करते हुए यह 1200 प्रति कर दी थी ताकि किसानों को यह महत्वपूर्ण खाद सस्ती दरों पर मिल सके जबकि विश्व बाजार में इसके दाम बढ़े हुए हैं!