शनिवार को पहली बार रेल मंत्री बनने के बाद अश्वनी वैष्णव जोधपुर स्थित अपने पैतृक आवास पर पहुंचे हैं वहां घर परिवार के साथ पूरे समाज में उनका जोरदार स्वागत भी किया है पूरे 8 महीने के बाद घर लौट रहे वैष्णव के इंतजार में परिवार पलके बिछाकर उनके स्वागत में खड़ा था वही कार से उतरकर मंत्री जी जैसे ही घर की चौखट पर पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने अपनी मां के पैर छुए लेकिन मां ने उन्हें गले से लगा लिया!
ऐसे में उनकी माता भावुक हो उठी और माता की बाहों में वैष्णव भी भाव विभोर हो गए जैसे तैसे उन्होंने खुद और अपनी मां को संभाला लेकिन मां अलग हुई और फिर चेहरे को चूमने लग गई, यह भावुक दृश्य देख वहां पर मौजूद परिवार के अन्य सदस्य भी मां बेटे को देख भावुक हो गए !
रेल मंत्री का घर के बाहर फूलों से स्वागत किया गया! मां के साथ वैष्णव ने पिता दाऊलाल से मुलाकात की। उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। इस मौके पर मंत्री के साले और अन्य सदस्यों ने भी उनका स्वागत किया.
अश्विनी वैष्णव ने भी घर लौटकर परिवार के पास पहुंचकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि ‘शिक्षा स्कूल से आती है और संस्कृति घर से आती है’। आज मैं अपने घर लौट आया हूं। मैं अपने परिवार से मिल चुका हूं। इमोशनल होने के बारे में उन्होंने कहा कि, ‘इस मौके पर भावुकता स्वाभाविक है’.