फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में रिश्ते दिन-ब-दिन खराब होते रहते हैं, लेकिन सितारे बार-बार प्यार पर भरोसा कर अपनी जिंदगी को एक और मौका देते नजर आते हैं.
कई बार ऐसा देखा जाता है कि पति से तलाक के बाद हीरोइनें एक बार फिर अपनी जिंदगी में प्यार का रंग भरती हैं और कोई भी गंभीर फैसला लेने से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर अपने पार्टनर के साथ अपनी कंपैटिबिलिटी चेक करती हैं। आज हम आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने पति को तलाक देकर दूसरी शादी करने से पहले अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड की सबसे बोल्ड और बोल्ड डीवा मलाइका अरोड़ा का है। मलाइका अरबाज ने अपनी 18 साल की शादी को तोड़कर तलाक ले लिया और अब यह सुंदरी अपने से 11 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में है।
एक्ट्रेस पूजा बत्रा इन दिनों नवाब शाह के साथ अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। इससे पहले साल 2002 में पूजा बत्रा ने सर्जन सोनू अहलूवालिया से शादी की थी, जो ज्यादा समय तक नहीं चली। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि शादी से पहले पूजा बत्रा और नवाब शाह लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे।
एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने साल 2012 में अभिनेता नंदीश सिंह संधू से शादी की थी, हालांकि दोनों का साल 2016 में ही तलाक हो गया था। इसके बाद बिड बॉस में खुलासा हुआ कि रश्मि और अरहान इतने करीब थे कि वो रश्मि के साथ उनके घर पर रहने लगे थे.
काम्या पंजाबी ने अपनी पहली शादी बंटी नेगी से भी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटी है। काम्या और बंटी की शादी करीब एक दशक तक चली और साल 2013 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद काम्या ने दिल्ली बेस्ड तलाकशुदा बिजनेसमैन शलभ डांग से शादी की, जिन्हें पहली शादी से एक बेटा है। बताया जाता है कि काम्या और शलभ शादी से पहले लिव-इन में भी रहे थे। फिलहाल दोनों बच्चे काम्या और शलभ के साथ ही एक परिवार हैं।
कल्कि केकलां ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप से शादी की। हालांकि जल्द ही दोनों के रास्ते अलग हो गए और कल्कि ने गाय हर्षबर्ग को डेट करना शुरू कर दिया। दोनों लिव-इन में साथ रहने लगे और बिना शादी के ही कल्कि ने गाय हर्षबर्ग की बेटी को जन्म दिया।
अभिनेत्री दीया मिर्जा ने पहली बार सबको चौंका दिया जब उन्होंने साहिल संघा से तलाक लेने का ऐलान किया। इसके बाद दीया मिर्जा ने वैभव रेखी से शादी की और एक बेटे को जन्म दिया। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि साहिल से शादी से पहले दीया लिव-इन में रहती थीं। यहां तक कि वह शादी से पहले प्रेग्नेंट भी हो गई थी।