हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था और अब खबर यह सामने आ रही है कि न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया! लेकिन वही इन सब के बीच सोशल मीडिया पर तो पूर्व भारतीय ओपनर प्लेयर वसीम अकरम निशाने पर आ रहे हैं! ऐसे में हम अपने ही देश के लोग उनको काफी कुछ सुना रहे हैं आखिर क्यों? क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं-
दरअसल इंग्लैंड की टीम 16 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही थी महिला टीम को पहली बार वहां पहुंचती लेकिन सुरक्षा के चलते इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने पांव को पीछे खींच लिया और अक्टूबर में होने वाले इस दौरे को रद्द करने के बाद वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लिख दिया!
The @TheRealPCB have every reason to be disappointed with the ECB. Pak and WI toured England last year during pandemic before vaccines. England owes so much to both Pak and WI. Least ECB could do is not cancel the reciprocal tours. There are no winners when cricket is cancelled.
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 20, 2021
भारत के पूर्व बल्लेबाज ने इस मामले में ट्वीट किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड से नाराज होने की वाजिब वजह है पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने कोविड-19 में इंग्लैंड का दौरा उस समय किया गया था जब वैक्सिंग भी नहीं आई थी इंग्लैंड का पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों को बहुत कुछ बताया है यही नहीं कम से कम इसी भी दौरा तो रद्द नहीं कर सकता था क्रिकेट ना होने पर कोई भी विजेता नहीं होता!
The same Pakistan sponsored terrorists set your hometown (Mumbai) on fire during 26/11 Mumbai attacks. Most Pakistani cricketers openly vouch for Gazwa E Hind.
Waah bhai 👏👏👏👏
— Sushant Vinchurkar (@SushantV11) September 20, 2021
वही बतौर क्रिकेट विशेषज्ञ देखा जाए तो वसीम जाफर ने कोई गलत बयान नहीं दिया है पूरी दुनिया जब क्रिकेट गति विधियां ठप थी तब पाकिस्तान ने हिम्मत दिखाकर इंग्लैंड का दौरा किया था! सोशल मीडिया पर वसीम जाफर को अब पाकिस्तान का हिमायती बता रहे हैं! कह रहे हैं कि यह वही पाकिस्तान है जिसके इशारे पर मुंबई हम ले हुए! अफगानिस्तान में तालिबान राज्य के पीछे भी पड़ोसी मुल्क को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है!
पाकिस्तान प्रेम बढ़ रहा है क्या अचानक से जाग गया इतना प्यार , जाओ तुमभी अफ़ग़ानिस्तान पाकिस्तान में खेल आओ पहले..? pic.twitter.com/HusxNR6Gja
— Brown बॉय (@Brownboy5202) September 20, 2021