बता दें कि इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ न्यू ईयर जश्न मनाने के बाद वापस मुंबई लौट चूके है। इसी बीच कपल को मुंबई एयरपॉर्ट पर देखा गया है। जहां से कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे है।
ऐसे में एयरपॉर्ट से वीडियो वायरल होने के बाद ऐश्वर्या राय फिर ट्रॉलर्स के निशाने पर है। ट्रॉलर्स को उनकी बेटी के प्रति इतना प्रॉटेक्टिव होना खला रहा है।
वायरल वीडियो में नजर आए ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्य
जानकारी के लिए बता दें कि ये वायरल वीडियो बॉलीवुड के कैमरा पर्सन विरल भयानी के द्रारा उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में ऐश्वर्या-अभिषेक और आराध्य मुंबई एयरपॉर्ट से बाहर निकलते हुए दिखआई दे रहे है।
इस वीडियो में आराध्य का लुक एकदम क्लासिक नजर आ रहा है। वहीं ऐश्वर्या राय ऑल ब्लैक में बेहद हसीन नजर आ रही है। वहीं आराध्य पिंक स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर के लुक में नजर आ रही है और अभिषेक बच्चन ऑरेंज हूडी में दिख रहे है।
वायरल वीडियो में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्य का हाथ थामे हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियो के सामने आते ही नेटीजन्स दो हिस्सों में बंट गए है। कोई तो ऐश्वर्या राय को ‘सुपर कूल मॉम’ कह रहा है, वहीं कोई उन्हें ‘ऑवर प्रॉटेक्टिव मॉम’ कह रहा है।
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
इसी बीच एक यूजर ने आराध्या के उम्र पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि- ‘ये 11 साल की हो गई है लेकिन इसके साथ 1 साल जैसा व्यवहार क्यों हो रहा है।’ वहीं दूसरे यूजर ने कहा- ‘वो कोई डॉल नहीं है, जिसका आप हर वक्त हाथ पकडे रहो।’
तीसरे यूजर ने लिखा- ‘वह उस बच्ची को एक पर्सनलाइज्ड डॉल की तरह क्यों ट्रीट कर रही है?’ चौथे ने लिखा कि- ‘कभी-कभी उसे आप अपने पिता संग क्यों नहीं रहने देते?’
आप को बता दें कि विरल भयानी के इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने उनका बचाव भी किया। एक यूजर ने लिखा- ‘क्या मां अपनी बेटी का हाथ भी नहीं पकड सकती? बेकार बातें करने लगते है लोग तो, ये मां बेटी का प्यार है।’