उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और रामपुर (Rampur) से सांसद आजम खान (MP Azam Khan) की सेहत से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है.
शुक्रवार को लखनऊ (Lucknow) के मेदांता अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि सपा सांसद आजम खान को सीवियर कोविड इन्फेक्शन के कारण कोविड (ICU) में रखा गया है, अभी उनको 4-5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट की जरुरत पड़ रही है.
वह पूर्णतः होश में है तथा उनका इलाज सीवियर इन्फेक्शन डिजीज प्रोटोकॉल के तहत क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में चल रहा है. उनकी हालत अभी स्थिर है. वहीं मोहम्मद अब्दुल्ला खान की स्तिथि स्थिर एवं संतोषजनक है ,उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
उधर, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मेदांता के डायरेक्टर हेल्थ डॉक्टर राजीव कपूर से मुलाकात कर आजम खान के सेहत की जानकारी ली. वह आजम का इलाज करने वाली डॉक्टरों की टीम से भी मिले. अखिलेश ने दिल्ली से भी मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों की टीम बुलाई है.
मेदांता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर ने कहा कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को 9 मई की रात 9 बजे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था. आजम खान और और उनके बेटे दोनों ही कोरोना संक्रमित हैं. वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है