जैसा की आप लोगों को पता है कि अगले साल 2022 में उत्तर प्रदेश के अंदर विधानसभा के चुनाव होने हैं और यह चुनाव यह फैसला कर देंगे कि अगले 5 साल कौन राज्य को संभालने वाला है? इस बीच समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी भी इस चुनाव को जीतने में कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की तो लोकप्रियता उत्तर प्रदेश में देखने को मिलती ही है और ऐसा भी माना जा रहा है कि इस बार भी योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा से राज्य के अंदर अपना शासन चलाने जा रही हैं!
लेकिन ऐसे में जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो ईवीएम का मामला ना उठे तो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है क्योंकि अक्सर ही विपक्ष बीजेपी के ऊपर यह आ रोप लगाता रहा है कि ईवीएम के चलते भारतीय जनता पार्टी जीत जाती हैं और वही बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग अक्सर ही करती रहती हैं!
हालांकि अब ऐसा ही दृश्य उत्तर प्रदेश के अंदर भी देखा जा रहा है खबर तो यह सामने आ रही है कि अखिलेश यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश के चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से ही होने चाहिए क्योंकि योगी आदित्यनाथ ईवीएम में गड़बड़ी कर सकते हैं! ऐसे में इस खबर को सोशल मीडिया पर जनार्दन मिश्रा ने शेयर करते हुए यह भी कहा है कि अखिलेश यादव तो अभी से हार मान गए हैं!
अखिलेश यादव तो अभी से हार मानकर पानी में बैठ गए..
अखिलेश ने आज कहा : यूपी चुनाव EVM से नही बेलेट पेपर से होना चाहिए, क्यों कि योगी जी EVM में गड़बड़ी कर सकते हैं
EVM तो उसी दिन हैक हो गई थी जिस दिन तुम्हारे अब्बू ने कार सेवकों पर गोलियां चलवाई थी,, पाप की सजा भुगतना ही पड़ेगा
— Janardan Mishra (@janardanmis) October 1, 2021