अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस वक्त अपनी अगली फिल्म ‘बेल बॉटम’ की रिलीज़ को लेकर चर्चा में हैं। वहीं वह टोक्यो ओलिम्पिक (Tokyo Olympics 2020) में गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की तस्वीर की तरह अपनी एक तस्वीर के मीम को लेकर भी खूब छाए हुए हैं। दरअसल नीरज की भालाफेंक वाली तस्वीर के साथ अक्षय कुमार की एक तस्वीर वायरल है जो फिल्म ‘सौगंध’ की है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस मीम में अक्षय कुमार के हाथ में डंडा नजर आ रहा है। अपनी फिल्म को लेकर बातचीत में अक्षय कुमार से पूछा गया कि उन्हें कैसा लगता है जब देश कुछ भी अचीव करे तो उससे उन्हें जोड़ दिया जाता है, और लोग उनसे बायॉपिक करने की बात कहते हैं।
अक्षय कुमार ने हंसते हुए जवाब दिया और हंसते हुए कहा, ‘मुझे लगता है ये बहुत फनी है। मैंने भी अपनी वो तस्वीर देखी है जिसमें मैं हाथ में डंडा लिए नजर आ रहा हूं। यह तस्वीर मेरी फिल्म सौगंध से है और यह काफी फनी है। मेरी वाइफ ट्विंकल ने भी मुझे यह फोटो भेजा और मैंने उससे कहा कि मैं पहले ही देख चुका हूं।’
बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा से उनकी बायॉपिक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इच्छा जाहिर की कि इस रोल को अक्षय कुमार निभाएं। जब इस बारे में अक्षय से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वह गुड लुकिंग हैंडसम मैन हैं। यदि मेरी बायॉपिक बने तो वही इसमें लीड रोल निभाएं।’
It’s a GOLD 🥇Heartiest Congratulations @Neeraj_chopra1 on creating history. You’re responsible for a billion tears of joy! Well done #NeerajChopra! #Tokyo2020 pic.twitter.com/EQToUJ6j6C
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 7, 2021