जैसा की आप सबको मालूम है कि हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर बातचीत चल रही थी जिस दौरान एक ऐसा तबका भी सामने निकल कर आया था जो यह कह रहा था कि कागज हम नहीं दिखाएंगे वही अब इसी को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर कमेंट किया गया है!
दरअसल, अभी एनडीटीवी ने एक खबर छपी थी जिसका शीर्षक उन्होंने दिया था कि 14 वरिष्ठ अधिकारियों को ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घट नाग्रस्त हो गया है! यह खबर तमिलनाडु की थी और इसी खबर को अब सोशल मीडिया के माध्यम से कोट किया जा रहा है!
इसके साथ ही एक और स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसके अंदर कुछ तथाकथित तबके के लोग खुशियां मनाते हुए प्रतीत हो रहे हैं! इन दोनों स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए नवीद ने लिखा है कि कागज नहीं दिखाने वाले गैं ग!
Kaagaz Nahi Dikhayenge Gang pic.twitter.com/XDxLh8dL7B
— Naweed (@Spoof_Junkey) December 8, 2021