हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। नाना का जन्म 1 जनवरी 1951 को हुआ था। उनका असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है। बता दें कि नाना पाटेकर का बचपन गरीबी में गुजरा। उन्होंने 13 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। स्कूल के बाद, नाना 8 किमी दूर चुना भट्टी में जाते थे और फिल्मों के पोस्टर पेंट करते थे ताकि उन्हें एक समय की रोटी मिल सके।
नाना पाटेकर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1978 में आई फिल्म गमन से की थी। इसके बाद उन्होंने गिद्दा, अंकुश, प्रहार, प्रतिघाट जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी। नाना पाटेकर अक्सर ऐसे किरदारों में नजर आते हैं जो निडर होते हैं। उन्होंने कई फिल्मों में शानदार मोनोलॉग किए हैं, जो हर अभिनेता के लिए नहीं होता। उन्होंने हिंदी, मराठी समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। वहीं उनके डायलॉग्स लोगों के बीच काफी मशहूर हैं.
बॉलीवुड के इस दिग्गज स्टार को नेशनल फिल्म अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। इतना ही नहीं उन्हें पद्म श्री पुरस्कार भी मिल चुका है। नाना पाटेकर साल 2018 में उस समय चर्चा में आए जब अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने उन पर यौन उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया था। वहीं, अभिनेता इन दिनों एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल नाना पाटेकर शादीशुदा होने के बावजूद अपनी पत्नी नीलकंती से अलग रहते हैं। जी हां, यहां तक कि उन्होंने अपनी पत्नी को भी तलाक नहीं दिया है। बता दें कि नीलकांति बीएससी ग्रेजुएट हैं। कॉलेज के बाद, नीलकांति ने एक बैंकर के रूप में अपना करियर शुरू किया। नीलकांति पाटेकर नौकरी के साथ-साथ मराठी थिएटर भी करते थे। नाना पाटेकर से उनकी पहली मुलाकात थिएटर के दौरान ही हुई थी। दोनों का एक बेटा मल्हार पाटेकर है।