भारत के दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा नीरज चोपड़ा जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है उनको गिफ्ट के रूप में XUV700 देने का वादा किया है! यह गाड़ी एसयूवी लाइन में भारतीय विकल निर्माता का आने वाला प्रोडक्ट है शनिवार को यानी कि 8 अगस्त को नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने के बाद ही आनंद महिंद्रा नहीं है ऐलान कर दिया था!
टि्वटर पर आनंद महिंद्रा के 1 फॉलोअर ने उनसे नीरज चोपड़ा को इस गाड़ी के गिफ्ट करने के लिए कहा था जिसके बाद आनंद महिंद्रा का जवाब आया जिसमें उन्होंने लिखा कि हां बिल्कुल हमारे गोल्डन एथलीट को XUV700 गिफ्ट में देना मेरा सौभाग्य है और सम्मान होगा!
दरअसल अपने इस ट्वीट में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजूरिकर और सीईओ विजय नागदा को टैग करते हुए उनसे नीरज चोपड़ा के लिए एक एसयूवी तैयार करने के लिए कहा वही इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने ओलंपिक और काल्पनिक एक्शन फिल्म बाहुबली के हीरो की अलग तरीके से फोटो शेयर करते हुए लिखा कि हम सब आपकी सेना में है बाहुबली!
दरअसल गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत है जिसके कारण आनंद महिंद्रा ने यह ट्वीट किया है!