जैसा कि आपको मालूम है अब दिवाली आने वाली है और ऐसे में केंद्र की सरकार हो या फिर राज्य की सरकार आम जनता को एक बड़ा उपहार दे देती है! लेकिन इस बार एक विशेष समुदाय को दिवाली का बोनस अभी से मिल गया है इस बात की खबर सामने आ रहे! यह मामला कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान का बताया जा रहा है! लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अंदर विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर एक तरफ तो प्रियंका वाड्रा गांधी इस समय राम-राम कर रही है तो वहीं अब राजस्थान से इस तरह की खबर सामने आ रही है!
दरअसल सोशल मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार गहलोत सरकार राजस्थान में मदरसों के विकास के लिए 25-25 लाख रुपए देगी! भारतीय जनता पार्टी ने करार दिया गहलोत का मदरसों को दिवाली बोनस!
गहलोत सरकार राजस्थान में मदरसों के विकास के लिए देगी 25-25 लाख रुपये।
भाजपा ने करार दिया "गहलोत का मदरसों को दीवाली बोनस।"
— Panchjanya (@epanchjanya) October 16, 2021
वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रतिक्रिया रखी है तो देखिए को सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया-
किसानों को धान खरीद के नाम पर लाठियां भी तो दिए गहलोत सरकार ने,
कर्ज माफी के नाम पर घंटा भी तो पकड़ाया है जमीन नीलामी के नोटिस के साथ😔
अंधेरे से जिंदगी आसान करवा रहे हैं राजस्थान वासियों कीअब राजस्थान की जनता भी याद कर रही होगी अपने नारे को "वसुंधरा तेरी खेर नहीं…."
— Vinod Kumar (@sah_vinod_kumar) October 16, 2021
अति सुंदर कांग्रेसी सोच😔
कोयले की कीमत चुकाने को पैसे नहीं है इसलिए पावर प्लांट बंद होने के कगार पर 🤔
पैसे नहीं है इसलिए धान खरीदारी नहीं कर रहे हैं "किसानों" को लाठियों से पीट रहे 😔
किसानों के कर्ज माफी के अपने वादे को झुठला दिया और खेतों के कुर्की का नोटिस थमायातुष्टिकरण
— andher¶नगरीπ (@nagri_andher) October 16, 2021
गहलोत सरकार ने पेश करी SECULARISM की अनूठी मिसाल…! 🤔😑
— आ गये ना मोदी जी…🇮🇳🇮🇳🇮🇳🚩🚩🚩 (@AshuTanu1515) October 16, 2021
कोयला खरीदने के लिए पैसे नहीं है और हिंदुओ के टैक्स के पैसे इनको फ्री बाटना
— ashoksingh k rajpurohit (@ashoksinghkrajp) October 16, 2021