अभी हाल ही में कुछ समय पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलों में लगातार इजाफा हो रहा था वही 2 अक्टूबर से सलाखों के पीछे गए आर्यन खान की बड़ी मुश्किल से इस मामले में जमानत मिल पाई थी ऐसे में निचली अदालत ने तो इस मामले में सुनवाई करते हुए उनकी जमानत याचिका को दो बार खारिज तक कर दिया था!
हालांकि फिलहाल तो उनके लाडले बाहर आ चुके हैं मगर अपने बेटे को सलाखों के पीछे देख कर शाहरुख खान सहित उनका पूरा परिवार ही सदमे में था और उसी दौरान सोशल मीडिया पर आर्यन खान से जुड़ी कई पुरानी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे थे! एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जिसमें शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे थे!
लेकिन सबसे पहले शाहरुख खान के बच्चों और उनके बीच के अंतर को समझा जाना चाहिए जैसा कि आप सब जानते ही हैं आर्यन खान शाहरुख खान और गौरी खान के बड़े बेटे हैं जिनका जन्म 1997 में हुआ था यानी वह अभी 24 साल की इसके बाद उनकी बेटी सुहाना खान है जिनका जन्म साल 2000 में हुआ था यानी वह लगभग 21 साल की है और इसके 13 साल के बाद शाहरुख खान और गौरी खान अबराम के माता-पिता बने!
बता दे कि अबराम का जन्म सरोगेसी के माध्यम से हुआ था वहीं शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान और छोटे बेटे के बीच 15 साल का अंतर है ऐसे में दोनों भाई देखने में काफी ज्यादा मिलते जुलते भी नजर आते हैं और यही वजह है लोग अबराम खान को आर्यन खान का बेटा कहने लग गए थे!
दरअसल साल 2017 में हुए tedex टोंक में शाहरुख खान ने लोगों की इस गलतफहमी पर भी खुलकर बातचीत की थी उन्होंने बताया था कि 4 साल पहले मेरी पत्नी गोरी और मैंने तीसरा बच्चा उस समय लोग यह दावा कर रहे थे कि अबराम मेरे बड़े बेटे आर्यन खान का बच्चा है जो कि उस समय महज 15 साल का था जिस किसी ने भी यह अफवाह फैलाई है उसने एक फेक वीडियो जिसमें आर्यन यूरोप में नजर आ रहे हैं उस वीडियो के सहारे यह दावा किया जा रहा था!
वहीं इसी सॉन्ग शाहरुख खान आगे बताते हैं कि इस तरीके की अफवाह से उन पर और उनके परिवार पर काफी बुरा असर पड़ा था आर्यन खान खुद को उस समय महज 15 साल के थे वह भी इस खबर को सुनकर पूरी तरीके से हैरान रह गए थे शाहरुख खान बताते हैं कि जब मेरा बेटा आर्यन खान 19 साल का है और आज भी अगर कोई उसको हेलो बोलता है तो वह उसे तुरंत पलट कर कहता है भाई मेरे पास तो यूरोप का ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है!