अपनी बोल्डनेस के चलते एक बार फिर से मलाइका अरोड़ा काफी चर्चा में बनी हुई है! मलाइका अक्सर ही अपने बोल्ड लुक के कारण सोशल मीडिया का पारा हाई करती रहती है! हाल ही में अभिनेत्री को उन्हीं के घर के बाहर स्पोर्ट किया गया है! इस दौरान अभिनेत्री हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज में दिखाई दी है! और लोग इन तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं!
दरअसल अभिनेत्री की जो तस्वीरें पागल हो रही है! उनमें अभिनेत्री देर रात को आउटिंग के बाद अपने घर से बाहर गाड़ी से उतर रही है! इसी बीच अभिनेत्री गाड़ी से उतरते वक्त बेहद ही जल्दबाजी में नजर आ रही थी! और यह तस्वीरें देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि अभिनेत्री पपराजी को पोज देने के मूड में नहीं थी! सामने आई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा ने अपनी शॉर्ट ड्रेस को संभालते हुए घर के भीतर जा रही है! मलाइका अरोड़ा इस दौरान क्या जो लुक में बेहद सुंदर लग रही थी!
वही वायरल हुई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री ने ब्लू और वाइट स्क्रिप्ट शॉट और शर्ट मैं नजर आई है! जिसमें अभिनेत्री कॉफी बोल्ड लग रही थी! और अपने इस लुक को अभिनेत्री ने कैजुअल लुक को स्लीपर्स के साथ पूरा किया था! साथ में अभिनेत्री के बाल भी खुले हुए थे! जो उनके लोग की शान और भी ज्यादा बढ़ा रहा था! मलाइका अरोड़ा इन सबके अलावा उस मोमेंट का शिकार भी होने से बच गई थी!
दरअसल डॉग लवर मलाइका अरोड़ा अपनी बिल्डिंग के कुत्ते के साथ खूब खेलती है! ऐसे में अभिनेत्री उस कुत्ते के साथ खेलती हुई भी नजर आए हैं और जैसे ही अभिनेत्री कुत्ते को खिलाने के लिए झुक कर प्यार करने लगी! उसी समय अभिनेत्री उप्स मोमेंट का शिकार होते-होते बच गए! हालांकि इससे पहले भी कई बार मुलाई का ऐसे अवतार में नजर आ चुकी है लेकिन इस बार का अवतार उनका काफी बोर्ड लग रहा था!