जैसा कि आपको मालूम ही है कि तमिलनाडु में वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसके अंदर हमारे सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया है ऐसे में देश के अंदर शोक की लहर है! वही पूरा देश जनरल बिपिन रावत समेत अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है देश कह रहा है कि विपिन रावत समेत तमाम अधिकारियों को हम कभी नहीं भूल पाएंगे!
वही बता दे कि कल जनरल बिपिन रावत समेत अन्य अधिकारियों के शरीर को दिल्ली लाया गया है जहां राजनीतिज्ञ समेत अन्य शुभचिंतकों के द्वारा श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है और इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनका आना स्वीकार नहीं किया और उन्होंने राकेश टिकैत की मौजूदगी पर ऐतराज जताते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी भी की है!
"Rakesh Tikait wapas jao" slogans raised by public outside residence of late #CDSGeneralBipinRawat pic.twitter.com/VxilCdM3vE
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) December 10, 2021
ऐसे में राकेश टिकैत के वहां आने से खफा लोगों का कहना है कि राकेश टिकैत वापस जाओ वापस जाओ ! बता दे कि जनरल बिपिन रावत समेत तमाम सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए तमाम सियासी सूरमाओ समेत अन्य लोग भी पहुंच रहे हैं!