उत्तर प्रदेश के अंदर आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही कई नेता अपना नफा नुकसान देखकर पार्टी बदलने में लगते हैं और इसी कड़ी में रविवार को बहुजन समाज पार्टी यानी कि बीएसपी पार्टी के 6 विधायक ने समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए जिसके बाद अब मायावती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है मायावती का कहना है कि सत्ता के लालची इन नेताओं को जनता खूब समझते हैं और इसे समाजवादी पार्टी को कोई लाभ नहीं होगा बल्कि नुकसान ही होगा!
वही बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आम चुनाव नजदीक आने पर एक बार फिर से आई दलबदलू लोगों के इस पार्टी से उस पार्टी में आने-जाने का दौर शुरू हो चुका है किंतु इससे किसी भी पार्टी का कोई जनाधार बढ़ने वाला तो नहीं है बल्कि इससे उसको हानि ही होगी बीएसपी के लोग ऐसे बरसाती मेंढ़को को पार्टी से दूर ही रखें!
2. केवल दलबदलू ही नहीं बल्कि बरसाती मेंढकों की तरह अनेकों ऐसी पार्टियों के नाम भी लोगों को सुनने को मिल रहे हैं जिनके नाम अब तक देखने-सुनने को नहीं मिले थे। सत्ता लोलुपता के ऐसे खेल को जनता खूब समझती है व इससे उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। परिवर्तन अटल है।
— Mayawati (@Mayawati) October 31, 2021
वहीं मायावती ने आगे यह भी कहा है कि केवल दलबदलू ही नहीं बल्कि बरसाती मेंढक की तरह हनी को ऐसी पार्टियों के नाम भी लोगों को सुनने को मिल ही जाते हैं जिनके नाम अब तक देखने सुनने को नहीं मिले थे वहीं सत्ता के लालच के ऐसे खेल को जनता काफी समझती है और इससे उन पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है परिवर्तन अटल है!