Big disclosure of Navjot Singh Sidhu, Rahul Gandhi has gone to Italy for secret meeting, video went viral: जैसा कि आपको मालूम है कि अब चुनाव नजदीक आ रहे हैं और पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई है और ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी अब जमीन से उठने की कोशिश कर रही है! इसी के लिए कांग्रेस पार्टी की दिग्गज नेता प्रियंका वाड्रा गांधी लगातार उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता से लोगों का दिल जीत रही हैं और अभियान भी चला रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी को फायदा पहुंचाया जा सके!
हालांकि प्रियंका गांधी किस प्रकार का कार्य कर रही है यह तो हर कोई देख रहा है लेकिन वहीं दूसरी ओर उनके भाई राहुल गांधी इन दिनों कहां पर है यह सवाल भी बड़ा ही जरूरी हो गया है क्योंकि चुनाव नजदीक है? और यह सवाल उठना लाजमी इसलिए भी है क्योंकि एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो कि इसी से जुड़ा हुआ है!
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो के अंदर पूछा जा रहा है कि चुनाव नजदीक है और राहुल गांधी छुट्टी मनाने चले गए हैं? यह किसी और से नहीं बल्कि कांग्रेस के ही नेता नवजोत सिंह सिद्धू से सवाल किया गया था तो जिसके जवाब में उनका कहना था कि बिल्कुल गलत है हो सकता है कि वह अपने कार्यकर्ताओं से मिलने गए हो या कोई गुप्त मीटिंग उन्होंने रखी हो! ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू का यह भी कहना है कि अगर वह कहीं गए भी है तो यह तो उनका हक है!
रिपोर्टर- राहुल गांधी छुट्टी मानने चले गए?
सिद्धू- बिलकुल गलत, हो सकता है राहुल ‘गुप्त मीटिंग’ करने गए हों.
राहुल गांधी किसके साथ गुप्त मीटिंग करने इटली गए? pic.twitter.com/Vjxd9RYMdr
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) January 5, 2022
ये भी पढ़े –
जब सैफ अली खान की बेटी करोड़ो की मलिकन होने के बावजूद सारा अली खान सिर पर घास ढोने के लिए हुए मजबूर
मां के हुस्न के आगे इस उर्वशी रौतेला की खूबसूरती है फेल, देखकर दंग रह जाओगे आप