कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों बने हुए हैं क्योंकि उन्होंने किताब लिखी है जिसको लेकर इन दिनों में काफी ज्यादा चर्चा में आए हुए हैं वहीं इस किताब में उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस 11 की है जिसके बाद से ही उनको आलोचना का सामना करना पड़ रहा है वहीं इस बीच एक बड़ी खबर उनको लेकर सामने आ रही है!
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) November 15, 2021
खबर यह है कि कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नैनीताल में स्थित घर में तो-ड़ फोड़ की गई है इतना ही नहीं बल्कि आ ग जनी की खबर भी है वहीं सलमान खुर्शीद ने फेसबुक पर अपने घर की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए यह जानकारी दी है जानकारी के अनुसार सलमान खुर्शीद के किताब में हिंदुत्व के बारे में की गई टिप्पणी से नाराज लोगों ने सोमवार को उनके घर में तो ड़ फोड़ की और आ ग जनी की है!
Uttarakhand: Some people vandalized residence of former Union Minister & Congress leader Salman Khurshid in Nainital today
"Rakesh Kapil & 20 others have been booked. Strict action will be taken against perpetrators," says DGI (Kumaun) Neelesh Anand
(Pics: Khurshid's FB page) pic.twitter.com/1gpQrioBxM
— ANI (@ANI) November 15, 2021
वही कुछ मीडिया रिपोर्ट के अंदर यही बताया जा रहा है कि उपद्र वियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वह नारे भी लगा रहे थे वही सलमान खुर्शीद ने जो भी तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की है उनमें टूटे कांच दिखाई दे रहे हैं साथ ही एक जगह कुछ ज लता हुआ! वही लोन में कुछ लोगों ने आ ग लगा रखी है पीजीआई निलेश आनंद ने इस पूरे मामले को लेकर बताया है कि राकेश कपिल और 20 अन्य पर मामला भी दर्ज कर लिया गया वहीं अपरा धियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी!