बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान के घर मन्नत दिखने में बहुत खूबसूरत है वही, शाहरुख़ खान का यह बंगला हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है! लेकिन इस बार ये बंगला अपनी खूबसूरती के लिए नहीं बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में है! दरअसल, मन्नत को ब म से उ ड़ाने की धम की मिली थी और अब खबर आ रही है कि धम की देने वाला आ रोपी अरेस्ट हो चुका है।
आपको बता दे कि 6 जनवरी को मुंबई कंट्रोल रूम में एक व्यक्ति फ़ोन करके धम की देता है कि वो शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत को ब म से उ-ड़ा देगा, उस व्यक्ति ने मन्नत सहित और भी जगह आत कवादी हम ले और ब-म से उ ड़ने की धम की दी थी। उस व्यक्ति ने पहले भी कई बार ऐसे फेक फ़ोन करके धम की दी है।
फ़ोन आने के बाद से ही मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई थी और पुलिस ने उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने उसकी कॉल ट्रेस करके लोकेशन का पता लगा लिया। ट्रेसिंग लोकेशन मुंबई से 1100 km दूर जबलपुर (मध्यप्रदेश) के सरोजनी नगर की थी, ये जानते ही मुंबई पुलिस ने सरोजनी नगर जबलपुर पुलिस को फ़ोन किया और उस व्यक्ति के बारे में पूछ ताछ की तो पता चला उस आ रोपी का नाम जितेश ठाकुर है।
जबलपुर का रहने वाला जितेश ठाकुर ने पहले भी कॉल करके ऐसे ही धम किया दी है यह तक CM हेल्पलाइन और 100 नम्बर पर भी फ़ोन करके धम की दे चुका है। शराब के नशे में वो ऐसे ही फेक कॉल है। जबलपुर के सरोजनी नगर से आ रोपी जितेश ठाकुर को 8 जनवरी शनिवार को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।