बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी मोदी सरकार के पक्के आलोचक माने जाते हैं और आए दिन वह सरकार के कार्यों पर भी सवाल उठाते ही रहते हैं इसको लेकर उनकी जमकर किरकिरी भी होती रहती हैं वहीं और सूर्य में स्वामी ने जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर मामले में सा जिश की आशंका को व्यक्त किया है वहीं सरकार ने रावत के निधन की जांच करने के लिए हाई लेवल की कमेटी का भी गठन किया है लेकिन बीजेपी सांसद चाहते हैं कि इस मामले की जांच सरकार या उसकी एजेंसी की बजाय सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश करें!
दरअसल दैनिक भास्कर को सुब्रमण्यम स्वामी ने एक इंटरव्यू दिया है जिसके अंदर उनका कहना है कि मैं इस मामले में सवाल खड़ा नहीं कर रहा हूं मेरा कहना है कि सेना के एक बड़े अधिकारी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौ त हुई है वह भी अपने ही देश में वह एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे और उसका पायलट भी में मिलिट्री से ही था इसलिए मिलिट्री पर कोई दबाव नहीं आना चाहिए!
वही उनको आशंका है कि सेना पर दबाव बनाकर कहीं तथ्यों को दबाना दिया जाए उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले की जांच ऐसे व्यक्ति से करवानी चाहिए जो ना तो सेना से और ना ही सरकार से उनकी नजर में वह सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ही हो सकते हैं अपनी बातों को बल देने के लिए स्वामी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की ह त्या के मामले का उदाहरण दिया है उन्होंने कहा है कि कैनेडी की ह त्या के बाद उनकी जांच का जिम्मा अमेरिका के चीफ जस्टिस को दिया गया था!
Doubts about how CDC, his wife, and several senior military officers died is bound arise. Hence Govt must head the Govt inquiry by an outsider such as a SC judge
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 9, 2021
बीजेपी सांसद का कहना है कि जनता सच जानना चाहती हैं और इसके लिए इंतजार भी कर रहे हैं उन्होंने सरकार के द्वारा गठित जांच कमेटी पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि कमेटी की रिपोर्ट अगर जनता स्वीकार कर लेती है तो फिर उनके बोलने का कोई मतलब ही नहीं रहेगा!