भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जो अक्सर ही अपने बयान के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं वहीं उन्होंने अब सुबह-सुबह जोर जोर आवाज यानी की आजान पर आपत्ति जताई है! उनका कहना है कि सुबह बहुत जोर जोर की आवाजें आती हैं बीमारों का भी इससे तकलीफ होती है वही इतना ही नहीं बल्कि साधू सन्यासियों की साधना का भी यही वक्त होता है उनको भी परेशानियां होती है! अब ऐसे में इससे बवाल मच गया है और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है!
रामा दलम के बैनर तले मंदिर निर्माण के 2 वर्ष पूर्ण होने पर बैरसिया में विजय उत्सव मनाया गया है वहीं इस मौके पर शोभायात्रा भी निकाली गई है वहीं इस कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी पहुंची थी वही अपने संबोधन में उनका कहना है कि सुबह 5:00 बजे कुछ मिनट पर जोर जोर से आवाज आती है वह हवा जी लगातार आती रहती है सब की नींद हराम हो जाती है कुछ बीमार होते हैं उनको भी तकलीफ होती है वही बता दे कि साध्वी प्रज्ञा यहीं नहीं रुकी बल्कि उन्होंने आगे कहा कि साधु सन्यासियों की साधना का वक्त भी यही होता है और उनकी साधना में भी इससे परेशानी होती है!
वही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने उन पर निशाना साधा है मसूद का कहना है कि भोपाल की सांसद हुआ जान से तकलीफ हो रहे हैं कभी उन्होंने गैस पी ड़ितों की आवाज क्यों नहीं उठाई एम्स में गड़बड़ी के बारे में वह केवल बातें करते हैं लेकिन कोई आवाज नहीं उठाई वह इसलिए ऐसे बयान देती है क्योंकि वह भोपाल का विकास नहीं कर पाए कोरोनावायरस के समय वह गायब नहीं और हर तरफ से असफल हो गई इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए ऐसे बयान दे रही है!