महाराष्ट्र राज्य में 84 जिला परिषद सीटों और 141 पंचायत समिति सीटों के लिए उपचुनाव में वोटिंग की गिनती जा रही हैं ऐसे में कुल मिलाकर जिला परिषदों की सीटों के लिए 367 और पंचायत समिति की सीटों के लिए 555 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है और इस पूरे चुनाव में सबसे अधिक चौका देने वाले नतीजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गड़ नागपुर से सामने आ रहे हैं यहां पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया है!
नागपुर में कांग्रेस को एक बड़ी जीत मिली है यह जिला परिषद की 16 सीटों में से कांग्रेस को 9 सीट और बीजेपी को मात्र 3 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा वहीं इसके अलावा एनसीपी को दो और अन्य को 2 सीट मिली है! वहीं पंचायत समिति की 31 सीटों में से 29 सीटों के चुनाव परिणाम सामने आए हैं जिसमें कांग्रेस पार्टी को 21 सीटें मिली हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी को मात्र 5 सीटें ही मिल पाई है वहीं एनसीपी ने 2 सीटें और अन्य ने 1 सीटें जीती है!
अगर नागपुर की बात की जाए तो कांग्रेस बड़ी जीत की ओर बढ़ती भी नजर आ रही है यहां पर कांग्रेस के सुनील केदार और बीजेपी के चंद्रशेखर बावनकुले की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी!
16 सीटों में से 9 सीट पर जीत
जिला परिषद में नागपुर की सभी 16 सीटों में कांग्रेस ने 9 सीटें लेकर अपना परचम लहरा दिया है वहीं बीजेपी 3 सीटें लेकर दूसरे नंबर पर रही है बात करें शिवसेना की तो उसका तो यहां पर खाता तक नहीं खुला है लेकिन एनसीपी जो कि फिलहाल उसकी सहयोगी पार्टी है उसको 2 सीटें मिली हैं और जो कि तीसरे नंबर पर बनी हुई है!
पालघर में शिवसेना हावी
अगर पालघर की बात करें तो शिवसेना का जलवा वहां पर देखने को मिला है इस चुनाव में यहां बीजेपी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन का ज्यादा असर नहीं देख पाया है यहां पर शिवसेना ने बाजी मारी है! पालघर पंचायत समिति की कुल 14 सीटों में बीजेपी को तीन तो शिवसेना को 5 सीट मिली है अगर एनसीपी की बात की जाए तो 2 सीट तो कांग्रेस पार्टी का खाता तक नहीं खुला है!