उत्तर प्रदेश के कानपुर के अंदर ओवैसी के द्वारा दिए गए भाषण मोदी योगी ना रहे तो तुम्हें बचाएगा कौन पर हैदराबाद के गोशामहल से बीजेपी एमएलए टी राजा ने ओवैसी को औरंगजेब के इतिहास की याद दिला दी है! यहां तक कि असदुद्दीन ओवैसी के बयानों से आक्रोश में राजा सिंह ने ओवैसी को बड़ा बकरा भी कह दिया है वहीं बीजेपी विधायक ने यह बयान 24 दिसंबर को दिया है!
दरअसल अपने बयान में बीजेपी विधायक का कहना है कि उत्तर प्रदेश इलेक्शन के प्रचार में असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि अगर योगी आश्रम और मोदी पहाड़ों में चले गए तो हिंदुओं का क्या होगा यानी कि उसका इंटरनल हिंदुओं पर ही टारगेट है! मैं उसको यह कहना चाहूंगा कि बेटा जब हिंदुओं ने आतं कियों के खात्मे के लिए औरंगजेब जैसे गद्दार को खत्म करने के लिए तल वार उठाई तब तुम्हारे जैसे लोग उस समय पर सलवार कमीज पहनकर छुप गए थे! यही तुम्हारा इतिहास है! रही योगी और मोदी की बात, जब जब धर्म पर संकट आता है तब कोई ना कोई देव रूप में इस धरती पर जन्म लेकर देश और धर्म की रक्षा करता है!
वही विधायक साहब का आगे कहना है कि तो यह बात भूल जा कि कौन जाएगा? हमारे पास बहुत बड़ी लाइन है योगी मोदी और अमित शाह के बाद भी काफी बड़ी लाइन है क्योंकि हमारा लक्ष्य अखंड हिंदू राष्ट्र है! इस लक्ष्य के लिए फिर से छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप पैदा होंगे लेकिन तेरे जैसे गद्दार इस धरती पर नहीं रहेंगे यह बात ध्यान रखना सोच समझ कर बात करना असदुद्दीन ओवैसी क्योंकि अब हिंदू सोया हुआ नहीं है बल्कि आज का हिंदू जागा हुआ है!