खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के शुरू होने से पहले ही वह सुर्खियों में आ गया है वहीं इस फेस्टिवल में फिल्म अभिनेता बॉबी देवल आना चाह रहे थे उन्होंने आने की अनुमति दे दी है लेकिन स्थानीय लोग अब इसका विरोध भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं उन्होंने अभिनेता बॉबी देओल का मुंह काला करने की बात कह डाली है इसलिए बॉबी देओल का फेस्टिवल में आना मुश्किल सा लग रहा है दरअसल यह मामला प्रकाश झा के द्वारा निर्देशित आश्रम वेब सीरीज जुड़ा हुआ है वहीं पिछले महीने भी भोपाल की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेट पर हम ला किया था!
ऐसे में खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 5 से 11 दिसंबर 2021 तक खजुराहो में ही होना है वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर की मंशानुरूप ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर देशभक्ति रखी गई है! इस देशभक्ति की थीम पर आधारित फिल्म निर्देशकों की 75 फिल्मों का प्रद र्शन किया जाएगा!
खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान देश के कई जाने-माने फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री, निर्माता, निर्देशक और विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे! महोत्सव के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी! स्थानीय प्रतिभाओं को एक मजबूत मंच प्रदान किया जाएगा!
इन आयोजनों का आयोजन पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और बुंदेलखंड विकास बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है! महोत्सव के माध्यम से देश-विदेश के पर्यटक और पर्यटक राज्य की स्थानीय संस्कृति, पुरातात्विक विरासत से परिचित होंगे। साथ ही स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा!