भारत के रक्षा मंत्री का क्या नाम है कि जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन के कारण इस बार स्वर्णिम विजय पर्व काफी सादगी के साथ मनाया जाएगा वही आपको बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया था ऐसे में देश के अंदर शोक का माहौल बना हुआ है वहीं दिल्ली में अंतिम संस्कार होने के बाद रावत की दंपत्ति की अस्थियों को उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने हरिद्वार में प्रवाहित किया है!
यह भी भावुक कर देने वाली ही सूचना है कि चीफ जस्टिस डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने स्वर्णिम विजय पर्व के लिए अपने संदेश एक वीडियो के जरिए पहले ही रिकॉर्ड कर दिया था उनके इस वीडियो संदेश को यहां प्ले भी किया गया है वहीं इंडिया गेट पर इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई जहां रक्षा मंत्री की मौजूदगी में वीडियो संदेश को चलाया गया था वहीं इस दौरान वहां पर मौजूद एक व्यक्ति भावुक हो गया तो आइए बताते हैं क्या था उस वीडियो में-
वही इस वीडियो में उन्होंने कहा कि स्वर्णिम विजय पर्व के अवसर पर भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं देता वहीं भारतीय सेना की 1971 की जीत की 50 वी वर्षगांठ को हम विजय पर्व के रूप में मना रहे हैं मैं इस पावन पर्व पर सेनाओं के वीर जवानों को याद करते हुए उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं 12 से 14 दिसंबर तक इंडिया गेट पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है!
This is Gen Bipin Rawat’s prerecorded message on the occasion of Vijay Parv. The video was recorded in the evening of 7 December 2021.
No one could imagine that he will be gone after few hours. #Life surprises but #Death unfortunately is so punctual. pic.twitter.com/U1nug09om9— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) December 12, 2021
वीडियो में बड़े सौभाग्य की बात बताया कि विजय पर्व को अमर जवान ज्योति लो की छांव में आयोजित किया जा रहा है जिसे हमारे वीर बलिदानी हो की याद में स्थापित किया गया था वहीं इस वीडियो में उन्होंने देशवासियों को इस विजय पर्व के जश्न में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया था और हमारी सेनाओं पर हमें गर्व है आओ मिलकर मनाए पढ़ाओ का नारा भी दिया था उनके जाने के बाद अब यह जश्न ना होकर एक सादगी भरा आयोजन रह गया है!