कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ को लेकर इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है लेकिन अपने राज्य को संभालने की बजाय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों उत्तर प्रदेश में राजनीति करने में ही व्यस्त हैं! अभी तक कवर्धा में हो रहे दं गों पर मुख्यमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला है!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा है कि भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ में दं गा हो रहा है कर्फ्यू लगा पड़ा है कांग्रेस सरकार की शह पर कट्ट रपंथी सड़कों पर नं गा तांडव कर रहे हैं अपना प्रद र्शन संभालने की बजाय भूपेश जी उत्तर प्रदेश में प्रियंका जी की चाकरी कर रहे हैं और उनसे दं गे पर जवाब मांगने की बजाय पक्षकार उनको सत्याग्रहही बता रहे हैं!
भूपेश बघेल जी के छत्तीसगढ़ में दंगा हो रहा,कर्फ़्यू लगाना पड़ा है,कांग्रेस सरकार की शह पर कट्टरपंथी सड़कों पर नंगा तांडव कर रहे,अपना प्रदेश सँभालने की बजाए भूपेश जी यूपी में प्रियंका जी की चाकरी कर रहे हैं,और उनसे दंगे पर जवाब माँगने की बजाए पक्षकार उन्हें सत्याग्रही बता रहे। pic.twitter.com/Yy0uDXcbei
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) October 6, 2021
ऐसे में छत्तीसगढ़ में कबीरधाम जिले में कवर्धा कस्बे में मंगलवार की शाम को उस समय कर्फ्यू लगा दिया गया जब एक सड़क से धार्मिक झंडे को हटाने को लेकर दोनों समुदाय के बीच हिं सा भ ड़क गई ऐसे में 3 पुलिसकर्मियों समेत करीब एक दर्जन लोग भी घा यल हो गए वहीं कबीरधाम के पुलिस अधीक्षक से मोहित गर्ग का कहना है कि हिं सा के बाद शाम को कर्फ्यू लगा दिया गया है हम प्राथमिकी दर्ज कर रहे हैं और अब तक 40 लोगों पर मामला दर्ज किया गया!