कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने बुधवार को एक बार फिर अपनी पार्टी की आलोचना की है उन्होंने कहा है कि साल 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 300 सीट तक नहीं मिलने वाली है! इसके साथ ही उनका कहना है कि अल्लाह करे कि उनके इतने सांसद जीते!
वहीं जम्मू कश्मीर से 70 को खत्म करने के सरकार के फैसले को उलट ने को लेकर गुलाम नबी आजाद ने बातचीत की है! कांग्रेस नेता ने पुंछ जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि इस विषय में अब केवल सर्वोच्च न्यायालय के फैसला ले सकता है या कांग्रेस! पार्टी वह भी तब अगर कांग्रेस पार्टी 300 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में आ जाती है परंतु ऐसा होता तो नहीं दिख रहा!
इतना ही नहीं बल्कि गुलाम नबी आजाद ने यह भी आगे कहा है कि वह दुआ करते हैं कि कांग्रेस पार्टी 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर ली उन्होंने कहा है कि केवल सर्वोच्च न्यायालय ही अनुच्छेद 370 पर फैसला दे सकता है और वही शीर्ष अदालत के अलावा केवल सत्तारूढ़ सरकार ही ऐसा कर सकती है वर्तमान सरकार ने इस को निरस्त कर दिया है वह इस पर कुछ कैसे करेंगे? और मैं आपको इस बात से आश्वासन नहीं दे सकता कि कांग्रेस 2024 में 300 सीट जीत रही है लेकिन मैं दुआ करता हूं कि कांग्रेस 300 सीटें जीत जाए परंतु मुझे अभी ऐसा होता नहीं दिख रहा!
Addressing a rally in #JammuAndKashmir's #Poonch, former chief minister and senior #Congress leader Ghulam Nabi Azad said he does not see the party winning 300 seats in the next general elections.
(ANI) pic.twitter.com/gy2574K6RQ
— NDTV (@ndtv) December 2, 2021