राजस्थान से सांगोद से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने भारतीय नोट से महात्मा गांधी की फोटो को हटाने की मांग कर डाली है भरत सिंह ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है! उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि महात्मा गांधी सत्य के प्रतीक है और भारतीय रिजर्व बैंक के 500 और 2000 के नोट पर गांधी जी का चित्र होता है इन्हीं का उपयोग रिश्वत लेनदेन में भी होता है!
उन्होंने प्रधानमंत्री को ऐसा सुझाव दिया है कि 500 और 2000 के नोट से गांधी की तस्वीर हटा कर केवल उनके चश्मे की फोटो का इस्तेमाल किया जाए या फिर अशोक चक्र की फोटो लगा दी जाए!
वहीं कांग्रेस विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि 75 साल के अंदर देश और समाज में भ्रष्टाचार लगातार फैल रहा है ऐसे में इसको रोकने के लिए राजस्थान में एसीबी विभाग है जो अपना कार्य कर रहा है राजस्थान में जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2020 तक 616 के प्रकरण ट्रेप किए गए हैं यानी कि औसत 2 प्रकरण रोज ट्रेप किए गए! ऐसे में ट्रेप करने में रिश्वत की राशि 500 और 2000 के नोट के रूप में उपयोग की जाती है गांधी जी की तस्वीर लगी होती है इस प्रकार तो गांधी जी का सम्मान के स्थान पर अप मान हो रहा है!
वही भरत सिंह का कहना है कि गांधी जी की तस्वीर छोटे नोटों पर छाप की चलनी चाहिए जैसे कि 5 का नोट और ज्यादा से ज्यादा 200 के नोट पर! यह नोट गरीबों के काम आते हैं गांधी जी की तस्वीर वाले बड़े नोटों का दुरु पयोग शराब, पार्टी बार और अन्य पार्टियों में नाचने वाले पर न्योछावर कर के भी किया जाता है!