मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है. ठगों ने इस बार डब्बू अंकल को निशाना बनाया है। ये वही डब्बू अंकल हैं जो कुछ महीने पहले बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की तरह डांस कर मशहूर हुए थे. उनका असली नाम संजीव श्रीवास्तव है।
संजीव श्रीवास्तव ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि वे 5 अगस्त को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर रहे थे. इस दौरान एप में कुछ दिक्कत आ गई और ट्रांजेक्शन बीच में ही रुक गया. संजीव ने ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर निकाला और इसके बारे में बताया।
संजीव ने वैसा ही करना जारी रखा जैसा उन्हें कस्टमर केयर ने बताया था। बात करने वाले व्यक्ति ने उसके खाते से संबंधित जानकारी मांगी जो उसने दी। इसी बीच फोन कट गया। उसने दोबारा नंबर डायल किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसी बीच उनके पास खाते से पैसे निकालने के मैसेज आने लगे।
संजीव को तब पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है। ठगों ने उसका मोबाइल हैक कर खाते से एक लाख आठ हजार रुपये निकाल लिए। संजीव ने मोबाइल से अपना सिम निकाला तो पैसे निकालने का सिलसिला थम गया। इसके बाद वे पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को साइबर सेल को सौंप दिया है।