जनरल बिपिन रावत अब हमारे बीच नहीं रहे वहीं उन्हीं के नाम पर दिल्ली के सड़क रखने के लिए हिंदू संगठनों ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित अकबर रोड के बोर्ड के ऊपर से सीडीएस जनरल बिपिन रावत मार्ग का स्टीकर चिपका दिया है और यह मामला कल दोपहर 2:00 बजे से ढाई बजे के बीच का बताया जा रहा है!
वही है स्टीकर चिपकाने वाले व्यक्ति में प्रमुख नाम आजाद महेंद्र कुमार का आ रहा है आजाद महेंद्र कुमार अपनी सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ आजाद शब्द लगाते हैं वही अकबर मार्ग के नाम पर चिपकाए गए स्टीकर में लिखा हुआ है कि जनरल बिपिन रावत अमर रहे भारतीय सेना के सम्मान में!
वहीं इसी के साथ बीच में जनरल बिपिन रावत की तस्वीर लगाकर आसपास में मोमबत्ती के साथ उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई है वहीं अकबर के नाम के ऊपर चिपकाए गए इन स्टिकर को तिरंगे के रंग में रंगा गया है!
यहां को बता दें कि खुद महेंद्र कुमार ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि हम चाहते हैं कि मुगलों के नाम बदल दिए जाएं हम ने सेना के सम्मान की खातिर इस काम को किया है हम पुलिस के छोटे से हवलदार का भी सम्मान करते हैं वही जनरल बिपिन रावत के नाम पर सड़क हमारी मांग है इसी के साथ वहां पर भारतीय सेना जिंदाबाद और जनरल बिपिन रावत अमर रहे के नारे भी लगाए गए हैं!