आज के समय में केजीएफ के सुपरस्टार अभिनेता यश को किसी की पहचान की जरूरत नहीं है! केजीएफ और केजीएफ 2 में यश ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है! केजीएफ और केजीएफ 2 दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई है! इस फिल्म में यस की एक्टिंग औ रबॉडी से लेकर उनकी हेयर कटिंग तक लोगों को पसंद आई है!
वही फैंस यश को इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि उनके बारे में जानकारी ढूंढने के लिए उत्सुक रहते हैं केजीएफ फिल्म और केजीएफ 2 से यश में काफी लोकप्रियता हासिल की थी जिसके बाद यश काफी ज्यादा चर्चा करने लगे थे! सबसे पहले हम आपको यह भी बता दें केजीएफ के सुपरस्टार का नाम यश नहीं है बल्कि कुछ और ही है! तो चलिए आज हम अपने आर्टिकल में आपको यस से जुड़ी कुछ जानकारी देते हैं!
दरअसल केजीएफ फिल्म के सुपर स्टार यश का काजल 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक में हुआ था और आज के समय में यश की उम्र 27 साल की है! मगर उनके असली नाम की बात की जाए तो उनका नाम नवीन कुमार गौड़ा है! जिन्हें सभी यस के नाम से जानते हैं नवीन कुमार कन्नड़ सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध भारतीय अभिनेताओं में से एक हैं!
यश ने केजीएफ फिल्म में अपनी मुख्य भूमिका निभाने के बाद इतनी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है कि उन्हें दुनिया भर में जाना जाता है वहीं अगर नवीन कुमार की फिल्म करियर की बात करें तो उन्होंने 2008 में अपने करियर की शुरुआत करी थी!