ED Sachin Vaje TRP Matter: महाराष्ट्र पुलिस से बर्खास्त किए गए सचिन वाजे ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने कबूल किया है कि महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख यह चाहते थे कि टीआरपी के मामले में रिपब्लिक टीवी के editor-in-chief अर्णब गोस्वामी को हिरासत में लिया जाए! सचिन वाजे ने ईडी को यह भी बताया है कि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उनको अर्णब गोस्वामी को हिरासत में लेने का आदेश दिया था!
सचिन ने ईटी को बताया है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उनको TRP मामले को आगे बढ़ाने और रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी को हिरासत में लेने का आदेश दिया था अपने बयान के अंदर उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि कई हाई प्रोफाइल मामलों में उनको अनिल देशमुख के द्वारा घर पर बार-बार बुलाया गया और कई कार्रवाई के बारे में आदेश दिए गए!
Dismissed Mumbai cop Sachin Waze told the Enforcement Directorate (ED) that then Home Minister of Maharashtra Anil Deshmukh wanted Republic TV Editor-in-Chief #ArnabGoswami arrested in the Television Rating Points (TRP) scam case. pic.twitter.com/CIxwGYV0Qq
— Live Adalat (@LiveAdalat) September 17, 2021
9 अक्टूबर 2020 को मुंबई के पुलिस कमिश्नर कर्मवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कथित हत्या के मामले का पर्दाफाश किया था मुंबई कमिश्नर ने दावा किया था कि पैसे देकर टीआरपी बड़वाई जाती थी इसमें चैनलों का रेवेन्यू बढ़ता था टीआरपी स्कैम में परमवीर सिंह मुख्य रूप से रिपब्लिक टीवी का नाम ले रहे थे लेकिन अभी तक तो यह साबित नहीं कर पाए थे!