टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी सबके चहेते हैं। दोनों के घर हाल ही में दूसरी बेटी का जन्म हुआ है। देबीना की पहली बेटी लियाना के जन्म के बाद महज सात महीने में दोबारा मां बनी देबीना का यह सफर आसान नहीं था।
देबिना ने नैचुरल तरीके से गर्भवती होने की कोशिश करते हुए खूब संघर्ष किया था और बाद में मां बनने के लिए आईवीएफ का सहारा लिया था।
अब दूसरी बार मां बनी देबीना ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में, देबिना ने उन दिनों को याद किया जब वह आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल जाया करती थीं।
दो बेटियों के जन्म देने के बाद भी देबिना बनर्जी एकबार फिर सोशल मीडिया में अपनी खूबसुरती जलवा बिखेर रही है।
एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ब्लैक कलर का लोन्ग कॉट और बूट पहनकर ग्लैमरस अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही है।
ग्लॉसी मेकअप औऱ खुले बाल में एक्ट्रेस देबिना बनर्जी बिल्कुल बला लग रही है। उनकी खूबसुरती पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे है।
बता दें कि देबिना बनर्जी ने दो डिलिवरी के बाद पहली बार अपने हुस्न का जलवा बिखेरा, जिसे उनके फैंस देखकर भी हैरान है।
गोवा में उनके इस स्टायलिश लुक को देखकर फैंस उनकी तस्वीरों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है। उनकी तस्वीरें पर ढैर सारे लाइक्स और कमेंट्स है।
प्रैग्रेंसी के बाद देबिना बनर्जी ने खुद को काफी जल्दी मेंटेन किया है, उन्हें देखकर जरा भी नहीं लगता कि वे दो बच्चों की मां है।
देबिना बनर्जी अभी हाल में अपनी परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मनाते हुए नजर आई है।
दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद फैंस ने उन्हें सुपर मॉम का तमगा दे दिया है। वहीं फैंस उनकी तस्वीरों को देखकर बेताब हो रहे है।
बता दें कि इंस्टाग्राम पर के करीब 2.6 मिलियन फॉलोअर्स है। फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते है।