जैसा कि आपको मालूम है कि अब उत्तर प्रदेश के चुनाव नजदीक आ चुके हैं और वही अब चुनाव अपने दिलचस्प मोड़ पर भी पहुंच चुका है जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्या ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है और अब वह समाजवादी पार्टी के अंदर शामिल होने जा रहे हैं इसको लेकर तमाम प्रकार की अटकलें भी लगाई जा रहे हैं सूत्रों के अनुसार यह भी खबर आ रही है कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी छोड़ने के पीछे अमित शाह का दिमाग बताया जा रहा है!
दरअसल बीजेपी के मुख्यालय में गुपचुप चर्चा है कि जिस प्रकार से नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में कांग्रेस का बंटाधार कर रहे हैं और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ काम कर रहे हैं ठीक उसी तर्ज पर स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में होकर उन्हीं की पार्टी का बंटाधार करेंगे!
इतना ही नहीं बल्कि चर्चा तो यहां तक हो रही है कि स्वामी प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी आलाकमान की रजामंदी से ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं और वह समाजवादी पार्टी में रहकर उल फजूल बयान देंगे और वह पार्टी नेतृत्व की क्षमता पर सवालिया निशान भी खड़ा करेंगे और इस तरीके से पंजाब की तर्ज पर बीजेपी का फायदा होगा!