आप को बता दें कि फिल्म ‘गदर’ साल 2001 में आई थी। इस फिल्म के लीड रोल में सनी देओल और अमिषा पटेल थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। ये फिल्म जब भी टीवी पर आती है तो दर्शक आज भी इसे खूब पसंद करते है। अब इस फिल्म का सेंकेड पार्ट ‘गदर 2’ 15 अगस्त 2023 को रिलीज हो सकती है।
गदर 2 की शूटिंग के दौरान पहिया उखडते दिखे सनी देओल
बता दें कि कुछ समय पहले ही ऐलान हुआ था कि ‘गदर 2’ फिल्म जल्दी ही रिलीज होगी। तब से फैंस इस फिल्म का खास इंतेजार कर रहे है। इस फिल्म का अभी तक कोई ट्रेलर सामने नहीं आया है। लेकिन शूटिंग की तस्वीरें सामने आई थी। गदर 2 से जूडा वीडियो भी सामने आया है। गदर में सनी देओल ने हेडपंप उखाडकर पूरा पाकिस्तान हिला दिया था।
ऐसे में गदर 2 में सनी देओल बैलगाडी का पहिया उखाडते दिखाई दिए है। इसके बाद वे जमकर दहाड मार रहे है। ये वीडियो गदर 2 बनाने वाली कंपनी जी स्टूडियो ने शेयर किया है। इस वीडियो में सनी देओल की कुछ सेकेंड की झलक देखने को मिलती है।
फैंस कर रहे है ब्रेसबी से इंतेजार
बता दें कि जी स्टूडियो ने साल 2023 में आने वाली अपनी सभी फिल्मों के शॉर्ट क्लिप्स दिखाए है ऐसे में 50 सेकेंड के वीडियो में सनी देओल की ‘गदर 2’ इसके अलावा ‘मैदान’, सोनू सूद की ‘फतेह’ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘हड्डी’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। लेकिन गदर 2 को लेकर फैंस ब्रेसबी से इंतेजार कर रहै है।
सनी देओल के लुक को देखकर लोगों ने भी जमकर रिएक्शन दिए है। एक यूजर ने लिखा “सनी देओल सबसे बेस्ट है।” दूसरे ने कहा, “अब मजा आएगा ना”। तीसरा बोला “तारा सिंह को फिर से पाकिस्तान में गदर मचाते देखने को अब और इंतेजार नहीं होता।” एक और बंदा बोला “लिखकर लेलो, गदर 2 सुपरहिट होगी।”