कुछ माह पूर्व बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज तृणमूल कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाली सोनाली गुहा फिर तृणमूल के खेमे में जाना चाहती हैं.
बता दें कि काफी लंबे समय तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘परछाई’ मानी जाने वाली गुहा तृणमूल के टिकट पर चार बार विधायक रह चुकी हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से माफी मांगी
गुहा ने इसे लेकर शनिवार को एक पत्र लिखकर तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से माफी मांगी और दोबारा पार्टी में शामिल करने की गुहार लगाई है. इस पत्र में उन्होंने लिखा कि मैंने भावुक होकर पार्टी छोड़ दी थी. उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने का फैसला गलत था.
मैं तुम्हारे बिना नहीं रह पाऊंगी दीदी
सोनाली गुहा ने लिखा, जिस तरह एक मछली पानी से बाहर नहीं रह सकती, मैं तुम्हारे बिना नहीं रह पाऊंगी दीदी. मैं आपसे माफी चाहती हूं और अगर आपने मुझे माफ नहीं किया तो मैं जीवित नहीं रह पाऊंगी. उन्होंने अपील की कि कृपया मुझे वापस आने के लिए (तृणमूल कांग्रेस में) की अनुमति दें.