यहां पर जानकारी के लिए बता दें कि दरअसल पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है दर्शन बठिंडा एयरपोर्ट पर सड़क मार्ग से फिरोजपुर जाते समय रास्ते में किसानों का विरोध चल रहा था और इस वजह से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर ही फंसा रहा ऐसे में न्यूज़ एजेंसी के अनुसार मोदी ने वापस बठिंडा एयरपोर्ट पर आकर वहां के अधिकारियों से कहा कि अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिं दा लौट पाया!
वहीं इसी चूक को लेकर आओ सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार ने बड़ा सवाल भी खड़ा कर दिया है! जी हां, सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार सुरेश चौहानके ने इस संदर्भ में ट्वीट किया है और लिखा है कि पंजाब में मोदी जी के साथ वही करना था जो तमिलनाडु में राजीव गांधी के साथ किया गया था? उन्होंने आगे लिखा है कि यह अति गंभीर मुद्दा है इसके पीछे कौन सी देश विदेशी शक्तियां है इसकी जांच हो!
पंजाब में मोदी जी के साथ वही करना था जो तमिलनाडु में राजीव गांधी के साथ किया गया था ?
यह अति गंभीर मुद्दा है। इसके पीछे कौनसी देशी – विदेशी शक्तियाँ हैं इसकी जाँच हो। @PMOIndia @narendramodi
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) January 5, 2022
इसके साथ साथ उन्होंने इन सभी शक्तियों की जांच करने की मांग उठाई हैं और साथ ही पीएमओ और खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर इसकी मांग की है!
उनकी इस मांग के बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है तो देखिए सोशल मीडिया पर किस तरीके की प्रतिक्रिया आ रही है!
चन्नी तो ममता से भी आगे निकल गया, यह जो हुआ , ऐसा तो बंगाल में भी नहीं हुआ, प्रधानमंत्री के जीवन को खतरे में डाला, ऐसा लगता है जानबूझकर डाला, यह देशद्रोह है
— anil nagpal (@nagpaals) January 5, 2022
राहुल गांधी और पंजाब मुख्यमंत्री की सीआईडी जांच हो और वहां कहां किससे किससे मिले और किस से किस से फोन से बात की सब चीजों की सघन जांच हो हल्ला मचाते हैं तो मचाते रही रहने दिया जाए
— Gau shala nanpara(Pawan tulshyan ) प्रबंधक (@PktVoda) January 5, 2022