अगर मुकेश अंबानी की बात की जाए तो वर्तमान में भारत के सबसे अमीर आदमी हैं वही मुकेश अंबानी से पहले एक ऐसे आदमी ने जन्म लिया था और वह 2 साल के अंदर ही भारत का सबसे अमीर आदमी बन गया इस आदमी का नाम लेने से आज भी सबके कान खड़े हो जाते हैं क्योंकि 90 के दशक में सबसे अमीर और बहुत बड़े बिजनेसमैन हुआ करते थे इस आदमी ने कुछ ही महीनों में बहुत कुछ हासिल कर लिया था और पूरी दुनिया के अंदर मशहूर हो गए थे!
गुजरात में जन्मे हर्षद मेहता जो कि बाद में अपने माता पिता के साथ गुजरात को छोड़कर मुंबई में रहने लग गए थे उन्होंने पहले साधारण सी नौकरी की और उस समय मात्र ₹7000 मिलते थे लेकिन हर्षद मेहता अपनी इतनी कमाई से संतुष्ट कभी नहीं थे!
हर्षद मेहता को शेयर मार्केट में बिगबुल नाम से भी जाना जाता है सच में भी वह शेयर मार्केट के बिगबुल ही थे और वह दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनना चाहते थे शेयर मार्केट में हर्षद मेहता ने अपना सिक्का इस तरीके से चलाया कि उस समय हर्षद मेहता की मुट्ठी में पूरा शेयर मार्केट था!
जिस दिन उन्होंने शेयर मार्केट में कदम रखा था उसी दिन उनको मालूम चल गया था कि वह शेयर मार्केट पूरे भारत की प्यास बुझा सकते हैं उन्होंने यानी कि हर्षद मेहता ने सोचा और अपना दिमाग का इस्तेमाल करके और मेहनत करते हुए वहीं भारत की अर्थव्यवस्था को सबसे ऊपर लाकर रख दिया हर्षद मेहता को बहुत मेहनत और मशक्कत करने के बाद मालूम चला कि शेयर मार्केट में बहुत से लूप और होल्स है यह लूपहोल्स भारत में कोई भी नहीं जानता था उस समय इनसाइड ट्रेंडिंग एक अप राध नहीं हुआ करता था जिसकी वजह से वह रातो रात अर्ब पति बन सकते हैं!
इन्हीं लोगों की वजह से हर्षद मेहता भारत के सबसे अमीर आदमी बन गए थे उस समय की सरकार ने कोई भी कानून नहीं बनाया हुआ था सरकार की इसी कमजोरी का फायदा उठाकर हर्षद मेहता शेयर मार्केट के भगवान बन चुके थे और थोड़े ही समय के बाद हर्षद मेहता के ऊपर बहुत से बेबुनियाद के स लग गए थे जिसकी वजह से वह जेल में डा ल दिए गए थे! थोड़े ही दिनों के बाद मालूम चला कि साल 2002 में जेल में हार्ड अ टैक आ जाने की वजह से हर्षद मेहता का निधन हो गया है यदि वह आज होते तो दुनिया के सबसे अमीर आदमी होते हैं!