Jokes in Hindi: पति -पत्नी से लेकर बाप बेटे पर बने इन मजेदार और ठहाकेदार चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था ।
पति- अरे और कितनी देर लगाओगी?
पत्नी – चिल्ला क्यों रहे हो? आधे घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं।
समझ में नहीं आता है क्या?
एक भिखारी को 100 का नोट मिला वो फाइव स्टार होटल में गया और
भरपेट खाना खाया 1500 रुपये का बिल आया, उसने मैनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है
मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया इसे कहते हैं…
फाइनेन्सियल मैनेजमेंट विदाउट एमबीए इन इंडिया ।