आज के समय में हार्दिक माता-पिता यही चाहते हैं कि उनके बच्चे जी लगाकर मेहनत करें पढ़ाई करें और फालतू का समय खराब ना करें! वैसे तो बच्चों के लिए खेलकूद भी उतना ही जरूरी है जितना कि पढ़ाई लिखाई लेकिन आज के समय में मोबाइल गेम्स और सोशल मीडिया के जमाने में बच्चे आउट डोर के खेल खेलना ही भूल गए हैं और अब सारा दिन ही उनका समय मोबाइल में लगा रहता है!
अब एक ऐसा मामला सामने आया है जब मोबाइल में गेम खेलने की लत मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के 13 साल के कृष्णा को भी लग गई वही लॉक डाउन में अपनी मां के मोबाइल में ऑनलाइन क्लास लेता था लेकिन चोरी-छिपे मोबाइल में गेम भी खेला करता था गेम खेल रही थी लेकिन वह इस गेम में पैसे ही लगाने लग गया! 13 साल के कृष्णा को फ्री फायर गेम खेलने का बड़ा ही शौक था हालांकि इस गेम में वह ₹40000 हार गया था यह पैसे उसकी मां के बैंक अकाउंट से कट गए थे!
प्रीति पांडे को मोबाइल पर मैसेज आया तो उसने बेटे को फोन किया और बेटे ने बताया कि उनके पैसे फ्री फायर गेम में कट गए हैं यह सुनकर काफी नाराज हो गई और उसे डांटने लग गई! मां की डांट सुनकर बेटा इतना डिप्रेशन में चला गया कि उसने खुद कुशी कर ली! और साथ ही इससे पहले उसने एक नोट भी लिख दिया जिसके अंदर कुछ ऐसी बात लिखी थी कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाए!
कृष्णा के कमरे से जो नोट मिला फ्री फायर गेम में ₹40000 हार जाने की बात लिखी थी साथ ही उसने यह बताया कि वह डिप्रेशन में जाने की वजह से खुद कुशी कर ली! उसने अपनी मां के लिए लिखा कि आई एम सॉरी मां डोंट कराएं अब बच्चे का यह नोट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा!